बिना मान्यता मान्यता के चल रहे स्कूलों पर कार्यवाही की जाएगी ,अमरदीप जयसवाल
JAUNPUR NEWS जौनपुर :मछलीशहर। मछलीशहर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की पहचान करके उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया।जांच में खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर के आर पी पब्लिक स्कूल गंगापुर,सीताराम शिक्षण संस्थान कुंवरपुर, दिव्य स्टार पब्लिक स्कूल कुंवरपुर, एम टी डी पब्लिक स्कूल कुंवरपुर, एस एस शिक्षा समिति खाखोपुर,और एस आर पब्लिक स्कूल की क्रमशः जांच करके अमान्य कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कराया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि भविष्य में विभागीय आदेश की अवहेलना पायी गई तो शक्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े। JAUNPUR NEWS,हाईस्कूल इंटर कॉलेज का संचालन कक्षा 5 की मान्यता पर