Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरअधिवक्ता आश्रित परिवार को मिली 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि

अधिवक्ता आश्रित परिवार को मिली 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि

जौनपुर । स्मृति शेष अधिवक्ताओं को यूपी सरकार ने पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है ।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला जज रंजीत कुमार अध्यक्षता एवं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह की उपस्थिति में स्मृति शेष अधिवक्ताओं के आश्रित को सहायता राशि वितरण किया गया। इसके साथ ही मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। आप को बताते चले कि जनपद के दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को मुख्य मंत्री ने लोकभवन, लखनऊ में रविवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी जिसके क्रम में जौनपुर के कलेक्ट्रेट में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इस दौरान जनपद के अधिवक्ता के आश्रित प्रभावती देवी पत्नी महेंद्र प्रसाद निवासी राजापुर पोस्ट मैनपुर मडियाहू, शांति देवी पत्नी उमाकांत उपाध्याय निवासी अरुआँ तहसील मछलीशहर गीता मिश्रा पत्नी ज्योति शंकर मिश्रा निवासी सुंदर नगर कॉलोनी उमरपुर जौनपुर, संपत्ति पत्नी कमलेश कुमार निवासी दधौरा पोस्ट आरा तहसील सदर, अखिलेश चंद्र निषाद पिता आशुतोष चंद्र निषाद निवासी जमैथा, स्नेहलता पत्नी नरेंद्र कुमार लाल निवासी कोहड़ा पोस्ट सराय मोहिउद्दीनपुर शाहपुर जौनपुर, रेनू सिंह पत्नी अशोक कुमार सिंह निवासी परियावा पोस्ट काजगांव सदर, गीता सिंह पत्नी राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी शेखपुरा हुसैनाबाद, रत्नावली शुक्ला पत्नी लाल बहादुर शुक्ला निवासी थानागद्दी तहसील केराकत, अनारा कली पत्नी राम कुशल यादव निवासी सुइथाखुर्द पोस्ट बिशनपुर, केवला देवी पत्नी लक्ष्मीकांत यादव निवासी बरहता तहसील मछलीशहर, रेखा पत्नी कृष्ण प्रताप सिंह पुनवासी वीरभानपुर बक्सा, रानी सिंह पत्नी महेंद्र प्रताप सिंह मदरपुर तहसील सदर, उपमा उपाध्याय पत्नी अखिलेश उपाध्याय निवासी  कठार पोस्ट बदलापुर, विंद वाशनी शुक्ला पत्नी राम प्रसाद शुक्ला निवासी इंद्रानगर खरका पोस्ट कचहरी, चमेला देवी पत्नी पनधारी पाल निवासी नन्द्रभानपुर पोस्ट बेलौना तहसील मड़ियाहूं, उम्मे हबीबा माता कल्बे अब्बास निवासी ख्वाजा दोस्त पोस्ट सदर को 5-5 लाख की सहायता राशि ऑनलाइन उनके खाते में प्रेषित की गई।


इस अवसर पर अपर जिला जज ने कहा कि अधिवक्तागण निरंतर समाज के पीड़ितों को न्याय दिलाते हैं, इसी व्यवसाय से उनका जीविकोपार्जन होता है अगर किसी अधिवक्ता का देहांत हो जाता है तो उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे इस सहानुभूति राशि से परिवारीजन का सहयोग होगा।


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिवक्ता गरीब एवं वंचित सहित अन्य लोगों को न्याय दिलाने का काम करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे सहायता राशि से निश्चय ही इनके परिवारीजन को बहुत सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर दीवानी बार के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र।उपाध्याय, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर सहित अधिवक्ता के परिजन, शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments