Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरशाहगंज:अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का फूंका पुतला

शाहगंज:अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का फूंका पुतला

शाहगंज के अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का फूंका पुतला, जमकर कि नारेबाजी

शाहगंज [ जौनपुर] शाहगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कानून मंत्री का पुतला फूंका और अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का विरोध किया। उन्होंने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।

अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भूलेंद्र यादव और महामंत्री डॉ दुर्गा प्रसाद ने इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, महंत देव यादव, पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी इसमें भाग लिया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधित नए कानून से उन्हें काफी हानि पहुंचेगी और उनकी सुरक्षा को खतरा होगा। उन्होंने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की है।

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और उन्होंने “हम एक हैं”, “काला कानून वापस लो”, “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” और “कानून मंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाए।अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और उपनिबंधन कार्यालय के सामने खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन है, जिसे अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा और हितों के लिए खतरा बताया है।

  • mohammad kasim
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments