अत्यधिक COLD को देखते हुए कक्षा 9 एवं 10 की कक्षायें ऑनलाइन संचालित की जायेगी
extreme cold जौनपुर। अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर को देखते हुए जनपद जौनपुर के कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालय बारह जनवरी तक बंद रहेंगे छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिनांक 05 जनवरी से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवधि हेतु निम्नवत् दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन वार्डेन अन्य स्टाफ द्वारा सुनिश्चित किये जाने के उपरान्त स्टाफ द्वारा विद्यालय छोड़ा जायेगा-
1 वार्डेन एवं अन्य शैक्षिक स्टाफ यह सुनिश्चित करें कि, अवकाश अवधि के उपरान्त बालिकायें समय से विद्यालय में उपस्थित हो जायें अन्यथा की स्थिति में वार्डेन एवं शैक्षिक स्टाफ जिम्मेंदार होगें।
2 सभी बालिकाओं को उनके माता-पिता को सुरक्षित रूप से सुपुर्द करनें के उपरान्त ही स्टाफ द्वारा विद्यालय छोड़ा जायेगा।
3 अवशेष खाद्यान्न सामग्री / दैनिक उपयोग सामग्री स्टाक पंजिका में अंकित करते हुए रसोइयों / चपरासी / चौकीदार के सहयोग से पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने के उपरान्त ही विद्यालय छोड़ा जायेगा।
4 अवकाश अवधि में बारी-बारी से चपरासी व चौकीदार, पी०आर०डी०होमगार्ड जवान के साथ विद्यालय की परिसम्पत्तियों की देखभाल करेंगे। ध्यान रहे ड्यूटी पर दूसरे कर्मी के आने के उपरान्त ही विद्यालय को सम्बन्धित कर्मी द्वारा छोड़ा जायेगा। वार्डेन एवं लेखाकार भी अपने स्तर से विद्यालय की निगरानी रखेंगे। किसी भी लापरवाही के कारण कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर सम्बन्धित कर्मी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
5 अत्यधिक ठण्ड चपरासी व चौकीदार द्वारा प्रेरणा पोर्टल एप पर एवं पी०आर०डी० / होमगार्ड जवान द्वारा उपस्थिति पंजिका पर अपनी उपस्थिति दी जायेगी। जिसकी समीक्षा नियमित रूप से वार्डेन द्वारा की जायेगी।
6 विद्यालय में अवकाश अवधि में समस्त वार्डेन, शैक्षिक स्टाफ, रसोइयों व लेखाकार को किसी भी समय विद्यालय कार्य हेतु बुलाया जा सकता है। अतएव उक्त समस्त स्टाफ वे लेखाकार सम्पर्क में रहेंगे तथा बुलाये जाने पर तत्काल विद्यालय / कार्यालय में उपस्थित होंगे।
7 उक्त अवधि में कक्षा 9 एवं 10 की कक्षायें ऑनलाइन संचालित की जायेगी।
All schools of Jaunpur closed for so many days due to COLD विषय पर कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा जारी दूसरे आदेश के क्रम में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिनांक 31.12.2024 से 14.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दूरभाष पर कतिपय शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालय से इतर अन्य विद्यालय यथा सी०बी०एस०ई० बोर्ड / आई०सी०एस०ई० बोर्ड /मान्यता प्राप्त/अशासकीय सहायता प्राप्त मदरसा बोर्ड हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अनुमोदन चार जनवरी के क्रम में बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के नियन्त्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालय के साथ सी०बी०एस०ई० बोर्ड/आई०सी०एस०ई० बोर्ड / मान्यता प्राप्त/अशासकीय सहायता प्राप्त / मदरसा बोर्ड हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में दिनांक 14.जनवरी तक अत्यधिक extreme cold /शीतलहर के कारण शीतकालीन अवकाश रहेगा। यदि किसी प्रबन्धक /प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़े : Atul Subhash suicide case में nikita singhania को bail