Thursday, January 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur Mahotsav 2024 में राहुल पाठक सपना शर्मा समेत,तमाम कलाकार हुए सम्मानित

Jaunpur Mahotsav 2024 में राहुल पाठक सपना शर्मा समेत,तमाम कलाकार हुए सम्मानित

JAUNPUR MAHOTSAV 2024: जौनपुर महोत्सव के पहले दिन रविवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा शाही किला के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

Jaunpur Mahotsav 2024 में संस्कृति विभाग के पंजीकृत गायकों राहुल पाठक, आशीष पाठक सपना शर्मा आदि द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चो ने भी नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोहा। मंत्री ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को अंगवस्त्रम तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शाही किला में चल रहा है जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग को दिनांक 11व 12 मार्च को सुबह से 5:बजे तक कार्यक्रम व बच्चों का भ्रमण करेंगे !ऐसे में आप सभी जिले के सम्मानित लोग बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह वर्धन में सहभागी बने।

Jaunpur Mahotsav 2024 शाही किला के कार्यक्रम मुख्य रूप से विधायक शाहगंज रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि गण, पर्यटन सूचना अधिकारी सुश्री मनोकामना राय सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments