Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजभवन में सम्मानित 

जौनपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजभवन में सम्मानित 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में सम्मानित हुई आंगनवाड़ी कार्यकत्री

JAUNPUR NEWS जौनपुर:- विकासखण्ड खुटहन क्षेत्र के बडनपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रतिभा सिंह को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके अद्वितीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में प्रतिभा सिंह को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

यह सम्मान प्राप्त करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों विकासखण्ड खुटहन से पहली आंगनवाड़ी कार्यकत्री है। जिन्होंने कुपोषण उन्मूलन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जागरूकता और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है जो उच्च स्तर पर तीसरी बार सम्मानित हुई ।सम्मानित आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रतिभा सिंह ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, यह सम्मान न केवल मेरा बल्कि हर उस महिला का है, जो समाज को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। यह हमें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देगा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments