Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरNPS UPS के विरोध में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर में रोष 

NPS UPS के विरोध में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर में रोष 

Anger in Joint Adjusted Teachers Union Jaunpur against NPS UPS

  • अटेवा शिक्षकों, कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

OLD PENSION NEWS JAUNPUR : NPS UPS के विरोध में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर ने जताया रोष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को अटेवा शिक्षकों ने शहर में विशाल रोष मार्च जुलूस निकाला। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की।अपने पूर्व निर्धारित आंदोलन के आह्वान पर एन पी एस यू पी एस के विरोध में निकाले गए इस जुलूस में शिक्षकों,कर्मचारियों का भारी हुजूम देखने को मिला।शहर के अम्बेडकर तिराहा से शुरू हुआ जुलूस जोगियापुर,ओलंदगंज जेसीज चौराहा ,रोडवेज विकास भवन होते हुए कलेक्ट्रेट में जनसभा के बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दिया

NPS UPS के विरोध में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर में रोष 


NPS UPS के विरोध में संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ जौनपुर में रोष 

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अटेवा मण्डल उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि अटेवा [ NPS UPS ] एन पी एस/ यू पी एस का पूर्ण बहिष्कार करता है। क्योंकि सरकार जो पेंशन नीति ला रही है उससे शिक्षक कर्मचारी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे । उन्हें इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से जोरदार नारेबाजी करवाते हुए आवाहन किया कि एक युद्ध – निजीकरण के विरुद्ध।माण्डलिक महामन्त्री सन्दीप चौधरी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार है, हम लोग कोई भीख नही मांग रहे हैं।


प्रान्तीय सह संयोजक डॉ यामिनी सिंह ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जिला संयोजक चन्दन सिंह व शिक्षक नेता जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने अपने संबोधन में कहा कि एन पी एसऔर निजीकरण किसी भी रूप में देश और लोक कल्याण के लिए हितकर नही है। जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव, जिला संयोजक महिला विंग आराधना चौहान, जिला कैडर सह प्रभारी द्वय जगदीश यादव, प्रदीप चौहान, जिला संगठन मंत्री त्रय अरविंद यादव, सुभाष सरोज,

सन्दीप यादव ,श्याम सुंदर उपाध्याय,शांत सिंह, रोहित सिंह, मिथिलेश कुमार, एवं सभी जनपदीय पदाधिकारी ,विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी सम्मिलित हुए। पेंशन आंदोलन को सम्बल प्रदान करने के लिए विभिन्न संगठनों ने भी अपना समर्थन देने के लिए उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से अमित सिंह ,डॉ अतुल प्रकाश यादव,अनिल यादव ,राम मूरत यादव, संजय चौधरी, शिव कुमार यादव, सुजीत सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संजय सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ उपेन्द्र सिंह,नन्द किशोर सिंह समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments