Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमपुलिस अभिरक्षा में हुई मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया बवाल 

पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया बवाल 

पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया लखनऊ बलिया राजमार्ग जाम

शाहगंज [ जौनपुर ] स्थानीय कोतवाली कस्टडी में युवक द्वारा फांसी लगाई जाने पर नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्र के बड़ौना गांव प्राथमिक विद्यालय के समीप लखनऊ बलिया राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। आपको बता दे की बड़ौना गांव निवासी युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। यह जाम शनिवार को लगभग 4:00 बजे से लगाया गया जिसकी सूचना होने पर शाहगंज के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने पर पसीने छूट गये। विरोध प्रदर्शन में महिलाएं बच्चे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे मौत के पर पहुंचे क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने किसी तरीके से लोगों को समझो जाकर मामले को शांत किया और चक्का जाम हटाकर आवा गमन बहाल किया। घटना स्थल पर सैकड़ो पीएसी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन की तरफ से विज्ञप्ति के माध्यम से  बताया गया कि मटरू बिन्द पुत्र स्वर्गीय सहदेव बिन्द उम्र 50 वर्ष ग्राम बेडोना थाना शाहगंज जो कल शाम को जमिल अहमद के साथ की गई टप्पेबाजी की शिकायत पर थाने पर लाया गया था, आज सुबह 8.00 बजे बाथरूम में उसने खिड़की के जंगले से फांसी लगा ली, जिसके उपरान्त मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा थाने पर जा कर परिजनों और ग्राम प्रधान से  वार्ता कर तथ्यों को अवगत कराकर उनसे बातचीत की। उनको घटना के समय की सीसीटीवी भी दिखाया। उन्होंने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच मजिस्ट्रेट से कराए जाने का आश्वासन परिजनों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के बिटिया की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है तथा परिवार के इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है।

यह भी पढ़े :  कोतवाली शाहगंज के शौचालय में आरोपी ने लगाई फाँसी,एसपी

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments