Wednesday, August 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर  शाहगंज के आक्रोशित पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन  

  शाहगंज के आक्रोशित पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन  

शाहगंज जौनपुर । जनपद मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह द्वारा खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव से एसटीपी और शीतला माता चौकिया धाम के विकास के बाबत प्रश्न पूछने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा वरिष्ठ पत्रकार के ऊपर आग बबूला हो गए और देख लेने व औकात में रहने, दो कौड़ी के पत्रकार और ठीक कर दूंगा जैसे अमर्यादित अभद्रतापूर्ण शब्दों से बुरी तरह सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रश्न पूछने पर भड़के मंत्री गिरीश चंद यादव के अमर्यादित व्यवहार से आहत पत्रकारों ने जनपद सहित विभिन्न तहसीलों में एसडीएम को मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।

और आक्रोशित पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग किया है कि भाजपा के मंत्री के दुर्व्यवहार और अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। उप जिलाधिकारी शाहगंज को पत्रकार संघ शाहगंज के पत्रकारों ने गुरुवार को ज्ञापन सौपा और ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारो ने मांग किया कि मंत्री के दुर्व्यवहार और अमर्यादित बयान को मुख्यमंत्री तत्काल संज्ञान में लें। जिससे इस प्रकार की घटना पत्रकारों के साथ दोबारा पुनरावृत्ति न हो। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद साहू, चंदन जायसवाल ,पंकज जायसवाल,अजय सिंह नौशाद अहमद मंसूरी विवेक उर्फ गोलू श्री प्रकाश वर्मा आनंद सिंह अजीम सिद्की विक्रम सिंह मों कासिम शिवकुमार प्रजापति संतोष दीक्षित सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments