back to top

ANTICAREPTION की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज और सिपाही को किया गिरफ्तार

ANTICAREPTION team arrested policeman including outpost incharge taking bribe of Rs 20 thousand

जौनपुर। ANTICAREPTION एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा यह घूस विपक्षी के विरोध पर रुके हुए मकान के कार्य को करवाने के लिए ले रहा था। 


मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र सरायहरखू गांव के निवासी जयशंकर ने एंटीकरप्शन टीम से शिकायत किया कि विपक्षी की शिकायत पर मेरे मकान का निर्माण कार्य को पुलिस ने रोक दिया , काम को चालू कराने के लिए धनियाँमऊ पुलिस चौकी के प्रभारी भिल्लूराम रिश्वत मांग रहे है।  जिसे संज्ञान में लेते हुए ANTICAREPTION

टीम ने आज जाल बिछाकर कर दारोगा भिल्लूराम  और कांस्टेबल सूर्यप्रकाश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में केश बहादुर सिंह निरीक्षक टीम प्रभारी वाराणसी,नीरज कुमार सिंह निरीक्षक, अजीत कुमार सिंह निरीक्षक, शैलेंद्र कुमार राय मु0आ0, विशाल उपाध्याय मु0आ0, चन्दन उपाध्याय आरक्षी, सूरज गुप्ता आरक्षी, मुकेश पाण्डेय आरक्षी, पुनित कुमार सिंह मु0आ0, मुकेश कुमार यादव मु0आ0, विनोद कुमार यादव आरक्षी चालक, विनय कुमार यादव आरक्षी चालक ऑपरेशन में शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments