Anurag Yadav murder case Jaunpur: Verdict in Anurag Yadav murder case on December 26
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर : एक वर्ष पहले कबीरुद्दीन पुर गांव में हुई अनुराग यादव हत्याकांड में कोर्ट कचरी के चक्कर में अनुराग के पिता राम जी यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया आरोपी लालता यादव का गांव की बंजर की जमीन पर बने अवैध मकान का तहसीलदार सदर की कोर्ट में मुकदमा चल रहा था जिसमे अनुराग यादव के पिता रामजी बनाम लालता के मुक़दमे में कोर्ट ने लालता के मकान का निर्माण अवैध माना l
जिसके विरोध में लालता हाईकोर्ट चला गया इलाहबाद हाईकोर्ट ने मुकदमा जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहाँ ट्रांसफर कर दिया 24 दिसम्बर को सुनवाई होनी थी मगर मगर जिले में ब्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर वकील हड़ताल पर रहे जिसके चलते अगली सुनवाई 26 दिसंबर को होगी। anurag yadav murder case jaunpur





