ANURAG YADAV MRDER CASE : जौनपुर में एक वर्ष पहले 30 अक्टूबर 2024 की सुबह कबीरुद्दीनपुर गाँव मे बहुचर्चित ताइक्वांडो खिलाडी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काट कर की गई हत्या में आज तहसीलदार सदर सौरभ कुमार की कोर्ट ने आज एक अहम्अ फैसला सुनाया है झगड़े की जड़ रही अनुराग यादव के पड़ोसी लालता यादव की गाँव के बंजर की जमीन पर अवैध मकान से तत्काल प्रभाव से बेदखल करने का 6 पन्ने का आदेश दिया है।
मृतक अनुराग यादव पक्ष के अधिवक्ता सत्यवीर सिंह ने बताया कि आज अनुराग को सच्ची श्रद्धांजलि होगी अनुराग के पिता रामजीत यादव कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।





