जौनपुर । अपना दल एस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली को स्टार प्रचारक के साथ-साथ आजमगढ़ लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है।आजमगढ़ में माली सैनी समाज की संख्या करीब 1 लाख है । माली सैनी समाज को साधने के लिए अनुप्रिया पटेल ने पप्पू माली को स्टार प्रचारक बनाने की रणनीति बनाई है।राष्ट्रीय सचिव के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।कार्यकर्ताओं ने श्री माली का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।राष्ट्रीय सचिव ने दो महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की तीसरी बार सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार की अबकी बार हैट्रिक लगने वाली है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के अथक परिश्रम और समर्पण की बदौलत 4 जून को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। मोदी के हाथों में देश की जनता तीसरी बार प्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्रदान करेगी ।उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसके निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल, अनिल जायसवाल ,सुमित जायसवाल,जयप्रकाश पटेल, संजय पटेल ,ओमप्रकाश मौर्य, मानसिंह पटेल, उदयभान पटेल, सूरज पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अपना दल एस पार्टी ने पप्पू माली को बनाया आजमगढ़ लोकसभा चुनाव प्रभारी
By News Desk
0
18
Previous article
LATEST ARTICLES
- Advertisment -