Artika car and Scorpio collide near Fatehganj market, five injured in jaunpur :
JAUNPUR ACCIDENT NEWS बक्शा,(जौनपुर) जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में फतेहगंज बाजार के समीप प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की देररात्री अर्टिका कार एवं स्कार्पियो की टक्कर में कार सवार कुल पांच लोग घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों के बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के समीप रात करीब 1:30 बजे जंघई बाजार निवासी मठोई गांव निवासी अर्टिका कार सवार 28 वर्षीय सुनील कुमार यादव, 30 वर्षीय मंजू यादव, 10 वर्षीय अदिति, 15 वर्षीय साक्षी यादव, 12 वर्षीय शिवम् यादव सिटी स्टेशन से उतरकर अपने घर जा रहें थे। कार सवार लोग जैसे ही फतेहगंज बाजार के समीप एक ढाबे के पास पहुँचे सामने से आ रही स्कार्पियो चालक अपनी कार को अचानक मोड़ दिया उसी समय पहुँची अर्टिका कार स्कार्पियो से जा टकराई। टक्कर होते ही कार में चीख पुकार मच गई। बाजार में ही मौजूद पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों ने पहुँच कार सवार घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची 108 नम्बर एम्बुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचने के दिए गए टिप्स