#पहले प्रयास में जौनपुर के आशीष यादव को मिली UPSC की परीक्षा में सफलता
ASHISH KUMAR YADAV UPSC JAUNPUR : जौनपुर के आशीष यादव बनेंगे बड़े अधिकारी जौनपुर जिले के आशीष यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में 81वीं रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है,अब उनका चयन बड़े पद पर होगा जौनपुर के रहने वाले आशीष कुमार यादव के पिता एक किसान है उनकी इस सफलता से क्षेत्र के विद्यार्थियों में उत्साह है लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार कर रहे है l आशीष यादव बचपन से ही अफसर बनने का सपना देखा था जो अब पूरा होता नजर आ रहा है l
JAUNPUR से हुई है इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन मास्टर फिर अर्थशास्त्र के विषय में शोधार्थी के रूप में जेआरएफ के छात्र रहे बताया जाता है कि ASHISH KUMAR YADAV शुरू से ही मेहनती रहे हैं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले आशीष कुमार यादव ने यूपीएससी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण करते हुए UPSC में 81 वीं रैंक हासिल किया अब सहायक भविष्य निधि आयुक्त पद पर चयन होने से जिले का नाम रोशन किया है उनके घर पर बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है l
गांव के पढ़ने वाले छात्र भी अपने आप में उत्साहित नजर आ रहे है आशीष यादव यूपीएससी की परीक्षा में मिली इक्क्यासवीं रैंक अशीष जनपद जौनपुर खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा हारिकापुर गांव के रहने वाले है आशीष कुमार यादव का चयन सहायक भविष्य निधि आयुक्त एपीएफसी के पद पर हुआ है पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर उन्होंने घर वालों व क्षेत्र का नाम रोशन किया है l
जौनपुर में रहकर हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की
आशीष यादव की यूपीएससी की परीक्षा में 81वीं रैंक आई है अर्थशास्त्र के शोधार्थी आशीष ने अपनी 10वीं और 12वीं की परीक्षा जौनपुर में रहकर यूपी बोर्ड से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और मास्टर किया है वर्तमान में आशीष यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही अर्थशास्त्र विषय में जेआरएफ शोधार्थी है चाचा ने दी विशेष सलाह ASHISH KUMAR YADAV के पिता अमरनाथ एक किसान है ,उनकी माता निर्मला देवी गृहणी है चाचा राजनाथ यादव हमेशा से ही बच्चों को ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की सलाह देते रहे हैं इसका परिणाम है कि एक-एक कर परिवार के सभी सदस्यों को ऊंचे पदों पर सफलता मिलने का सिलसिला जारी रहा आशीष यादव यह मानते है कि उनकी इस सफलता में गुरु और बड़े भैया का विशेष योगदान रहा है आशीष यादव के भाई विनय यादव उत्तरप्रदेश सरकार में सिपाही है l
आशीष की चाची किरण देवी आंगनवाड़ी में कार्यकत्री है, पिता किसान :
आशीष यादव ने अपनी सफलता में अपने गुरु डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा व बड़े भैया का विशेष योगदान होना बताया आशीष की चाची किरण देवी आंगनवाड़ी में कार्यकत्री है ,विशेष तौर पर उन छात्रों को यह आग्रह किया है कि ईमानदारी और मेहनत से पढाई करने वाले छात्रों को उनकी मंजिल पाने से कोई रोक नहीं सकता ऐसा आशीष का मानना है, उनकी इस कामयाबी से घर वालो के साथ साथ गांव के लोग भी ख़ुशी जाहिर कर रहे है l