जमैथा प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी ।
- Ashtadhatu idol stolen from Jamitha ancient temple.in jaunpur
जौनपुर । जफराबाद जमैथा गांव के शिवपुर में स्थित अति प्राचीन मंदिर से बुधवार के भोर में चोर वेशकीमती मूर्ति काटकर चोर उठा ले गए । सुबह जब गांव के पुजारी सर्वेश यादव पूजा करने पहुंचे तो देखा । मंदिर का ताला टूटा है और विष्णु व लक्ष्मी जी की मूर्ति गायब है । गांव के लोग जुटने लगे । थाने पर सूचना दी गई । थानाध्यक्ष जफराबाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की ।
जमैथा के शिवपुर मोहल्ले में गोमती नदी के किनारे पर ठाकुरबाड़ी नाम से अति प्राचीन विष्णु जी का मंदिर है । यह मंदिर गांव के लोगों की आस्था का केंद्र है । मंदिर में विष्णु भगवान और लक्ष्मी जी की अष्ट धातु की मूर्ति सैकड़ों साल से पूजित है। बुधवार की रात चीर फाउंडेशन से मूर्ति काटकर उठा ले गए । उसी मंदिर में सोने की दुर्गा जी की मूर्ति भी रखी गई थी । चीर सोने की मूर्ति और मंदिर पर रखे साउंड सिस्टम पर भी हाथ साफ कर दिए ।
मूर्ति चोरी होने से गांव वाले आक्रोशित है । मंदिर के पुजारी व गांववासी पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे है कि चोरों का पता लगाकर जल्द मूर्ति बरामद की जाय।