विधानसभा शाहगंज बसपा के प्रभारी शाहनवाज आलम ने बहन मायावती जी का मनाया 68 वा जन्मदिन

बसपा के विधानसभा शाहगंज प्रभारी शाहनवाज आलम ने केक काटकर मनाया बहन मायावती जी का 68 वा जन्मदिन

शाहगंज l बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का केक काटकर 68 वा जन्मदिन समारोह शाहगंज नगर में विधानसभा शाहगंज प्रभारी शाहनवाज आलम के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें बसपा के लोगों सहित शाहगंज नगर के सामाजिक व शाहगंज स्क्वायर क्लब सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे लोगों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया l

उपस्थित लोगों में विधानसभा शाहगंज प्रभारी शाहनवाज आलम ,वेद प्रकाश गौतम, डॉक्टर ए, के ,राव सिद्धार्थ चिकित्सालय, आमिर रहमान ,मिथिलेश नाग ,नौशाद मंसूरी, शाहगंज स्क्वायर क्लब के डायरेक्टर डॉक्टर आरिफ नदीम मंसूरी, देवेंद्र साहू उर्फ़ शेखर साहू, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, वरिष्ठ नेता एजाज भाई ,अरशद अंसारी, जोगिंदर बिहारी ,शैलेश नाग, अब्दुल्ला पहलवान ,आजम कुरैशी, श्री प्रकाश वर्मा स्क्वायर क्लब के अध्यक्ष विक्रम सिंह ,मोहम्मद सारिक, विजय गुप्ता जावेद सहित काफी संख्या में लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा किया और बड़े उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया l