Wednesday, March 12, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाअटेवा बक्शा के पदाधिकारियों ने नवागत BEO शिखा मिश्रा का किया स्वागत 

अटेवा बक्शा के पदाधिकारियों ने नवागत BEO शिखा मिश्रा का किया स्वागत 

# अटेवा बक्शा ब्लॉक इकाई  के पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा का किया स्वागत 

जौनपुर : अटेवा बक्शा ब्लॉक इकाई  के पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा को बुके देकर  भव्य स्वागत किया आज बीआरसी बक्शा पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शिखा  मिश्रा जी को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर राष्ट्रीय संगठन अटेवा ईकाई बक्शा ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। तथा बताया गया कि हमारे संगठन की देन है ‌कि निवर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री उदयभान कुशवाहा को पुरानी पेंशन से अक्षांदित करके बक्शा से विदाई करने कार्य किया है।

यह भी पढ़े : जमैथा गांव निवासी बाल चित्रकार को मिला PM मोदी का पत्र,जिले में खुशी का माहौल

हम आशा और उम्मीद करते हैं कि यदि आप अपना तीन वर्ष कार्यकाल पूर्ण करती है ईश्वर ने चाहा तो आने वाले तीन वर्ष के पश्चात इसी तरह जुलाई अगस्त के माह में आप को भी पुरानी पेंशन आच्छादित करके विदाई समारोह करने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में अटेवा ईकाई बक्शा के सभी पदाधिकारी एवं जिला संयुक्त मंत्री ब्रह्मशील यादव ,आशीष लोहिया एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments