JAUNPUR अटेवा विद्यालय मर्जर-पेयरिंग के विरोध में-लामबंद
JAUNPUR NEWS ” जौनपुर विद्यालय मर्जर के खिलाफ अटेवा जौनपुर ने मछलीशहर विधायक डॉ रागिनी सोनकर जी को दिया ज्ञापन । परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के खिलाफ अटेवा जौनपुर ने मछलीशहर विधायक डॉ रागिनी सोनकर जी को ज्ञापन दिया और निवेदन किया कि यह आदेश शिक्षा के मौलिक अधिकारों का पूर्णतः उल्लघंन है और यह ग्रामीण शिक्षा के साथ साथ विशेष रूप से बालिका शिक्षा के लिए अभिशाप है। जहाँ सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण विद्यालयों को बंद करके ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा से वंचित करने का कार्य भी कर रही है।
जैसा कि सर्वविदित है कि सुरक्षा कारणों से आज भी बहुत सी बालिकायें उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रही हैं वही सरकार की इस काले कानून की वजह से अब बालिकाएं प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित रह जाएंगी अतः आप से निवेदन है कि इस मुद्दे को सदन में उठाकर प्राथमिक शिक्षा को बचाने की कृपा करें। ज्ञापन कार्यक्रम जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला संयोजिका डॉ यामिनी सिंह एवं जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ज्ञापन प्रभारी सुभाष सरोज, जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव, प्रमोद प्रजापति, अध्यक्ष धर्मापुर मनीष यादव, अध्यक्ष खुटहन आनन्द स्वरूप यादव, आशीष लोहिया, अध्यक्ष रामनगर शेर बहादुर यादव, हनुमान प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।J