जौनपुर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि मत्स्य विभाग के प्रबन्धन में चल रहे 16 विभागीय जलाशयों की नीलामी हेतु 15 जुलाई को निविदा आमंत्रित की गयी है। जिसमें निविदा प्रपत्र शुल्क शासन द्वारा धनराशि रू0 100 निर्धारित है, निविदा फार्म 12 जुलाई को सायं 4ः00 बजे तक विकास भवन द्वितीय तल मत्स्य विभाग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई को अपरान्ह् 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक है। अन्य जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किया जा सकता है।
जौनपुर मत्स्य विभाग में 15 जुलाई को 16 विभागीय जलाशयों की होगी नीलामी
By News Desk
0
28
- Tags
- #jaunpur news
Previous article
LATEST ARTICLES