Sunday, September 21, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR:एक ही रात आधा दर्जन किसानों के पंपिंग सेट चोरी

JAUNPUR:एक ही रात आधा दर्जन किसानों के पंपिंग सेट चोरी

एक ही रात आधा दर्जन किसानों के पंपिंग सेट चोरी

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के फरीदपुर गांव में आधा दर्जन किसानों के सिंचाई के लिए खेतों पर लगे पंपिंग सेट और पंखे चोर उठा ले गए। चोरों ने चोरी के दौरान तोड़फोड़ भी की। पीड़ित किसानों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फसलों की सिंचाई के लिए किसानों ने अपने खेत में पंपिंग सेट लगा रखा है।

बुधवार की सुबह किसान अपने खेतों में पहुंचे तो कहीं पंपिंग सेट गायब मिला तो कहीं पाइप या इंजन के पार्ट्स गायब मिले। किसान मुंशीलाल ने बताया कि चोर उनका इंजन और पंखा उठा ले गए। लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है। इसी तरह हरीलाल का इंजन और पाइप, भारत के इंजन का पार्ट, राकेश कुमार के इंजन का पार्ट, पंखा का पाइप, राजेश कुमार का पंपिंग सेट के सामान और पाइप, कमलेश के इंजन में तोड़फोड़ करने के साथ पंपिंग सेट का सामान चोर उठा ले गए। चोरों ने कुछ किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़े : सावधान: HOLI आते ही मिलावट खोर सक्रिय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments