खेतासराय (जौनपुर) नगर के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में बुधवार को प्रगति पत्र वितरण किया गया। वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने के बाद छात्रों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी।
कक्षा में रैंक पाने वाले एलकेजी के मो.हामिद रजा, श्रेयांश यादव, प्रियल, यूकेजी की दीपिका, रियान, पीहू सोनी, कक्षा एक की जारा, आलमीन बानो, शिवांश मौर्य, कक्षा दो की तनुजा, उम्मे रसिका, काशिफा, कक्षा तीन की अलीबा खान, अक्सा फात्मा, पीयूष सोनी, कक्षा चार के आशुतोष, गरिमा यादव, आयुष सोनी, कक्षा पांच के शनि बिंद, सारिम सिद्दीकी, अनय यादव, कक्षा छह की दिव्यांशी प्रजापति, अस्तित्व यादव, रीमा सोनकर, कक्षा सात की सिया यादव, श्रेजल प्रजापति, प्रियांशी सोनी को पुरस्कृत किया गया। निदेशक आरएम यादव ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सिकंदर यादव, मुश्ताक अहमद, संदीप यादव, विनय कुमार मौजूद रहे।