Tuesday, February 4, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR: बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया भ्रमण

JAUNPUR: बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया भ्रमण

# B.Com Honors students visited the Central Library in jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित  बीकॉम (ऑनर्स ) प्रोग्राम के  नवप्रवेशित विद्यार्थियों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार को विवेकानंद केन्द्रीय पुस्तकालय का  भ्रमण किया । कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से पूर्ण रूप से परिचित कराने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

डॉ. विद्युत मल्ल  ने पुस्तकालय में विद्यार्थियों को बुक बैंक, प्रिंट पुस्तक, ई रिसोर्स की उपलब्धता के  बारे में जानकारी दी तथा पुस्तकालय की उपयोगिता पर  विद्यार्थियों से विस्तार से चर्चा की एवं  विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देने के साथ ही उनका ज्ञानवर्धन भी किया ।विद्यार्थियों को बताया गया कि पुस्तकालय सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक उनके  अध्ययन के लिए खुला  है। विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय में स्थापित हेरिटेज गैलरी का अवलोकन किया.  विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के रूप में विभाग के शिक्षक डॉ. रोहित पांडेय एवं डॉ. सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments