Wednesday, April 16, 2025
Homeन्यूज़बाबा साहब के योगदान को सदियों तक नहीं भुलाया जा सकता-श्याम कार्तिक

बाबा साहब के योगदान को सदियों तक नहीं भुलाया जा सकता-श्याम कार्तिक

लॉर्ड बुद्धा यूथ फाउंडेशन नगर पंचायत रामपुर की तरफ से निकाली गई बाबा साहब की भब्य शोभा यात्रा

जौनपुर।( रामपुर) स्थानीय नगर पंचायत रामपुर में सोमवार सायं डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आएं हुए अतिथि व संभ्रांत जन बाबा साहब को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रामपुर राहुल सिंह ,लाल प्रताप यादव , नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ,श्याम कार्तिक सहित अन्य वक्ताओं ने समाज में बाबा साहब के जीवन संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला।देश के प्रति उनके योगदान के बारे में बताया संचालन कर रहे छोटेलाल गौतम (प्रवक्ता) एवं अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम आर.सी .पटेल (पत्रकार)ने भी बाबा साहब के बहुमूल्य योगदानों तथा समाज में सामाजिक समरसता के बारे में बताया उन्होंने कहा बाबा साहब के जीवन संघर्षों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। आने वाली पीढ़ियां सदियों इनके किए गए देश और समाज के प्रति योगदान सदैव स्मरणीय रहेंगे ।इस अवसर पर आसपास के ग्राम सभाओं जैसे बनीडीह सपही सेहरा भिउरा सेमुही कोटीगांव मई भानापुर भरथीपुर, नोनरा फजुल्हा रसूल्हा अकरा सहित आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोगों ने डीजे सहित जय भीम के नारों से पूरा नगर पंचायत गूंज उठा इस अवसर परग्राम प्रधान सेमुही मनोज कुमार ,नागेंद्र कुमार ,अवधेश कुमार चमार, संजय प्रधान केशव यादव (एडवोकेट), कमलेश यादव ,राजेश प्रधान संजय प्रधान, रामू मौर्य सपा नेता लालचंद यादव , सभासद सनोज कुमार , राजेश कुमार प्रबंधक जितेंद्र कुमार गौतम डा अमलेश गंम्भीर ,रामदेव सहित भारी संख्या में बाबा साहब को मानने वाले हर समाज से रैली में जुटे रहे । थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजत मय फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन श्याम कार्तिक किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments