Home उत्तर प्रदेश जौनपुर jaunpur News:बदलापुर बस स्टेशन से बसों का संचालन जल्द होगा शुरू 

jaunpur News:बदलापुर बस स्टेशन से बसों का संचालन जल्द होगा शुरू 

0
jaunpur Newsबदलापुर बस स्टेशन से बसों का संचालन जल्द होगा शुरू 

Bus operations will start soon from Badalpur bus station jaunpur news :

JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर:बदलापुर बस स्टेशन से बसों का संचालन अब जल्द शुरू हो जायेगा dm डॉ0 दिनेश चन्द्र द्वारा नवनिर्मित बदलापुर बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बस स्टेशन के लोर्कापण का कार्य पूर्ण हो चुका है इसके पश्चात भी अभी तक बस स्टेशन से बसों का संचालन नही हो रहा है जिसपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टेशन इंचार्ज को निर्देशित किया कि बस स्टेशन को क्रियाशील करते हुए शीघ्र बसों का संचालन शुरु किया जाए,

जिससे यात्रीगण सुगमतापूवर्क यात्रा कर सके।जिलाधिकारी ने कहा कि बदलापुर के इसआधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टेशन का लोकार्पण हो चुका है किंतु संचालन नहीं किया जा रहा है यह अत्यन्त खेदजनक है, बसों के संचालन के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि इसे शीघ्र क्रियाशील किया जाए,अन्यथा संबंधित के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगीइस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।


इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बदलापुर में पीली नदी पर हो रहे खोदाई के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने खोदाई के कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए वहां मौजूद श्रमिकों,जेसीबी संचालकों में मिष्ठान वितरित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया तथा उनके कार्यो की सराहना की।उन्होंने कहा कि पीली नदी को जीवन्त करने के इस पुनीत कार्य में आप सभी का प्रयास बेहद सराहनीय है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पोकलैण्ड चालकों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़े : FREE CT SCAN जौनपुर जिला अस्पताल में फ्री सिटी स्कैन की सुविधा शुरू

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version