Home धर्म शाहगंज :मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

शाहगंज :मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

0
शाहगंज :मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम
शाहगंज :मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

शाहगंज : मोहर्रम जुलूस में रहेंगे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली प्रेशर में पीस मीटिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह ने बताया मोहर्रम के जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।प्रभारी निरीक्षक ने स्थानीय नागरिकों के अलावा आयोजन से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए कहा जुलूस से जुड़ीं व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कोतवाली प्रांगण में बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक मेंआगामी मोहर्रम में किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं करने पर जोर दिया। इसके साथ ही अफसरों ने नगर पंचायत, स्वास्थ्य व बिजली विभाग से संबंधित तैयारियों की बाबत आयोजकों से बातचीत की।प्रशासनिक दिशा निर्देश के अनुसार जहां-जहां ताजिया रखे जाते हैं, वहीं पर रखे जाए। जिस रास्ते से जुलूस निकलता रहा है उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाए।उन्होंने कस्बे वासियों से इस पर्व को सहयोग करने की अपील की। बैठक मेंकोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, बड़ागांव चौकी इंचार्ज मुन्नालाल शर्मा, हां उपनिरक्षक आनंद प्रजापति, मुख्य आरसी संतोष यादव, समेत बड़ागांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद अजहर, समीम हैदर, वारिस हाशमी,अबूज़र आब्दी, खानवाई निवासी सज्जाद असकरी आसिफ आब्दी, हुसैनाबाद से मोसीम, गोणिला गांव निवासी डॉक्टर सैयद असीर,समेत पीस कमेटी के सदस्य व ताजियादारों और धर्मगुरु उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version