Badlapur mahotsav 2025: सामूहिक विवाह योजना के तहत बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराया जा रहा है विवाह- मा0 राज्यमंत्री श्री असीम अरुण
JAUNPUR NEWS जौनपुर : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्रीए. के. शर्मा ने भी जौनपुर के बदलापुर महोत्सव में किया प्रतिभाग तथा लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सातवें बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ आज बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज प्रांगण में हर्षोल्लास एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक विवाह समारोह रहा, जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह की रस्मों के साथ संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेशशिव प्रताप शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण श्री असीम अरुण रहे। आगमन पर अतिथिगणों का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
बदलापुर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, मा. विधायक बदलापुर श्री रमेश मिश्रा, विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में किया गया।
में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 05 मुस्लिम जोड़ों के निकाह सहित समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 744 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसमें से अभी तक 686 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ है। जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही उपहार स्वरूप बिछिया, पायल, साड़ी, गृहस्थी के सामान तथा पौधा प्रदान किए गए। सामूहिक विवाह संपन्न कराने वाले सभी पंडित और मौलवी को अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर सम्मानित भी किया गया।
महामहिम राज्यपाल महोदय ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है, जहाँ एक ओर पंडित विवाह संपन्न करा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मौलवी निकाह की रस्म अदा कर रहे हैं। उन्होने इतने बडे़ आयोजन के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी, विधायक बदलापुर के साथ ही जिला प्रशासन की सराहना की।
राज्यमंत्री ने कहा नवविवाहित जोड़ों के नये दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के पहल से आज इस महोत्सव में बिना किसी भेदभाव के गरीब, वंचित परिवार के बेटियों के विवाह सम्पन्न कराये जा रहे है। यह सबका साथ सबका विकास का उत्कृष्ट उदाहरण है।
विधायक बदलापुर ने मुख्य अतिथि के बदलापुर महोत्सव में आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया।
राज्यमंत्री ने महोत्सव में सभी मंडपों में जाकर जोड़ों को व्यक्तिगत रूप से भी आशीर्वाद दिया।में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहाँ योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक बदलापुर और एमएलसी श्री बृजेश सिह प्रिन्सू जी के द्वारा 20 ट्राइसाइकिल, 02 व्हील चेयर, 04 हियरिंग एड, 02 र्स्माट कैन, 05 एमआर किट, 02 वैशाखी का वितरण दिव्यांगजन में किया गया।सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इसके साथ ही आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने बदलापुर महोत्सव में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उन्होंने लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में पेयजल आपूर्ति, इंटरलॉकिंग मार्ग, ओपन जिम, पुस्तकालय, पार्क व मूर्ति स्थापन, सीवरेज, जल निकासी, नाला निर्माण और सीसी रोड निर्माण जैसे जनसुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और आम जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
बदलापुर महोत्सव के मंच से प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि जनभावनाओं, सामाजिक एकता और विकास का संगम है। उन्होंने कहा कि जौनपुर सदियों से संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा की धरती रही है, और आज यह महोत्सव उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने कहा कि महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह बताता है कि जनता की एकजुटता और प्रशासन की प्रतिबद्धता मिलकर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई दे सकती है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सम्मान से जुड़ी सामाजिक पहल है। इस योजना के माध्यम से सरकार न केवल आर्थिक सहयोग कर रही है, बल्कि समानता और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर जनपद, हर नगर और हर गांव विकास और स्वावलंबन का मॉडल बने। उन्होंने कहा कि जौनपुर जनपद का हर क्षेत्र अब तेजी से बदल रहा है — सड़क, पानी, बिजली, स्वच्छता और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर निरंतर कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव जैसी पहले सांस्कृतिक गौरव और विकास की भावना को एक साथ जोड़ती हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मकता, एकता और उत्साह का संचार करते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह, महामंत्री सुनील मिश्र, ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।badlapur mahotsav 2025badlapur mahotsav livebadlapur mahotsav 2025livebadlapur mahotsav 2024 badlapur mahotsav Video





