Sunday, December 22, 2024
Homeधर्मबड़ागांव का ऐतिहासिक जलस-ए सिरतुन्न नबी व मदह-ए सहाब संपन्न

बड़ागांव का ऐतिहासिक जलस-ए सिरतुन्न नबी व मदह-ए सहाब संपन्न

झमाझम बारिश के बीच संपन्न हुआ ऐतिहासिक जलस-ए सिरतुन्न नबी व मदह-ए सहाब

शाहगंज [जौनपुर] क्षेत्र के बड़ागांव जुमा मस्जिद स्थित होने वाले सालाना जलसा सीरत-ए नबी व मदह-ए सहाबा संपन्न। क्षेत्र के बड़ागांव जुमा मस्जिद स्थित रवि अव्वल के महीने में होने वाले सीरत-ए नबी का ऐतिहासिक जलसा में गुरुवार को नबी की सीरत व उनके नाम के कसीदे पूरी रात पढ़े गए।


जुमा मस्जिद पर आयोजित जलसा में समय से पूर्व ही भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान गांव को सुसज्जित लाइटों से सजाया गया था। जलसे की अध्यक्षता मुफ्ती अजीजुल हसन इमाम जुमा मस्जिद बड़ागांव व संचालन मौलाना जिया उल हक सुल्तानपुर, द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क़ारी मोहम्मद सोहेल उस्ताद मदरसा दोस्तपुर दावत-उल-हक ने तिलावत कुरान ए पाक से किया।


जिसके बाद स्थानीय गांव के मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद सोहेल, समेत आधा दर्जन नन्हे मुन्ने बच्चों ने हुजूर की शान में अपने नातिया कलाम से लोगों को खूब आनंदित किया। जलसे के दौरान मौलाना मोहम्मद ओसामा सुल्तानपुरी ने नबी-ए-करीम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बयान कर रसूल के नक्शे कदम पर चलने और उनकी सुन्नतों पर अमल करने की लोगों से अपील की। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि आपने हमेशा मोहब्बत, अमन और भाइचारे का पैगाम दिया। दुश्मनों से भी दोस्ती करके उन्हें अपना बनाया। आज पूरी दुनिया मोहम्मद स. अ. के इस्लाम को मानने को विवश है। मुफ्ती मोहम्मद सलमान सीतापुर ने नबी की सुन्नत पर अमल कर जिंदगी गुजरने का सही तरीका बताया और आपसी रंजिश को भुलाकर मोहब्बत की जिंदगी बसर करने का दर्स दिया।बच्चों की दिनी तर्बीयत सही सोहबत में रहने की अपील की ताकि हर घर तक दीन पहुंच जाए। कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान के मशहूर शायर दिल खैराबादी ने हुजूर के शान में नातिया कलाम पढ़ा और लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। उनके साथ दूसरे नातिया कलाम पढ़ने वाले तारिक हाशिम सुल्तानपुरी ने भी अपने नातिया कलाम से लोगों की दुआएं ली।

इसके बाद मुफ्ती मोहम्मद सलमान ने पूरे देश के अमन शांति को लेकर दुआएं मांगी और भारी बारिश के दौरान बारिश के लिए दुआ मांगी गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व इंतजामियां कमेटी बड़ागांव जुमा मस्जिद ने किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ागांव यूथ क्लब के अध्यक्ष रईस अहमद ने जलसे में आए हुए मेहमानों को चाय नाश्ते का इंतजाम किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों व कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने वाले सभी साथियों का कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे इंतजाम या कमेटी के नाजिम मोहम्मद आसिफ ने आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments