MUMBAI NEWS : डाँ.कपिलदेव प्रसाद मिश्र (वाराणसी) का जन्मदिन मुम्बई में डाँ.कृपाशंकर मिश्र के निवास गोरेगांव पश्चिम मुम्बई में पारिवारिक परिवेश में 1 जनवरी बुधवार को सायंकाल स्नेहपूर्ण और सादगी से मनाया गया। परिवार के सभी लोगों ने मिलकर डाँ.कपिलदेव के लिए दीर्घायु और पूर्ण स्वस्थ रहने की मंगल कामना की,दीप जलाकर रोली-अक्षत और पुष्प से स्वागत करते हुए जन्मदिन की अनेकानेक बधाइयां दी गयी। डाँ.कृपाशंकर मिश्र का पूरा परिवार ऐसे आतिथ्य से अभिभूत हो गया l
आपको बता दें डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा देश के जाने-माने साहित्यकार हैं उनकी एक के बाद एक कई रचनाएं कई किताबें लोगों के बीच जिनकी लोकप्रियता भी देखने को मिली है जन्मदिन के इस अवसर पर डॉक्टर कृपा शंकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए शुभकामनाएं दिया l