back to top

भाभा एटॉमिक सेंटर इंडिया PRT टॉपर उत्तिमा पाल का,जौनपुर आगमन हुआ भब्य स्वागत 

Bhabha Atomic Center India PRT topper UtIma Pal gets grand welcome on arrival in Jaunpur

भाभा एटॉमिक सेंटर इंडिया पी आर टी टॉपर उत्तिमा  पाल का जौनपुर आगमन पर,पाल एकता मंच ने किया जोरदार स्वागत :


JAUNPUR NEWS जौनपुर। भाभा एटॉमिक सेंटर इंडिया पी आर टी टॉपर उत्तिमा पाल का जनपद जौनपुर आगमन पर पाल एकता मंच ने जोरदार स्वागत किया । सोमवार देर शाम निरीक्षण भवन जौनपुर पहुची उत्तिमा का स्वागत करते हुए पाल एकता मंच के पदाधिकारीयो ने ख़ुशी जताई बधाई देते हुए बुके देकर सम्मानित किया, पाल एकता मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी मंडल पी डब्लूडी अच्छेलाल पाल अखिल भारतीय पाल महा सभा ,जिला अध्यक्ष ,ग्राम विकास एसोसिएशन महा मंत्री रामकृष्ण पाल अखिल भारतीय पाल महासभा जिला महा मंत्री एडवोकेट विजय पाल, जिला समन्वयक मनरेगा राजेश पाल, पीडब्लूडी वरिष्ठ देव नारायण पाल,ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया ।

परमाणु उर्जा शिक्षण संस्थान से टॉपर रही उत्तिमा मार्च 2023 को परीक्षा में सम्लित हुई थीं 25 जुलाई 2023 को इंटरब्यू दिया था। ऑल इंडिया में 70 सीटों में 19 सीट ओबीसी की थी जिसमे उत्तमा का प्रस्थम स्थान था । उत्तिमा  वर्तमान में राजकीय मध्य विद्यालय औसान जिला औरंगाबाद बिहार में बीपीएससी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।

उत्तिमा ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीरा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई माया देवी इंटर कालेज से स्नातक की शिक्षा गणित विज्ञान 2015 डीएलएड की शिक्षा 2018 में अच्छे नंबरों से पास की,उत्तमा के पिता सुभाष चन्द्र पाल कपड़ा के कारोबारी है। माता आदित्य कुमारी पाल आंगनवाडी कार्यकत्री है। एक अगस्त 19 95 को जन्मी उत्तमा तीन भाई बहनों मे सबसे छोटी है। बड़ी बहन ओजश्वनी पाल जूनियर विद्यालय जौनपुर में शिक्षिका है। भाई शिवजी राव पीडब्लूडी में सिविल कांट्रेक्टर है।

यह भी पढ़े : पूर्व सांसद धनंजय सिंह गए जेल,कल सजा सुनाई जाएगी

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री के उद्बोधन में इस सड़क की चर्चा के बाद गरम हो गयी थी जौनपुर की सियासत 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments