Friday, November 28, 2025
Homeधर्मपाराकमाल में शिव मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

पाराकमाल में शिव मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

खेतासराय (जौनपुर) ग्रामसभा पाराकमाल में भगवान शिव के भव्य मंदिर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोमवार को विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ सम्पन्न हुए इस समारोह में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

मुख्य यजमान के रूप में डॉ. सुनील कुमार ने ग्रामीणों के साथ पूजन में हिस्सा लिया। मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं पुजारी राममूरत ने बताया कि मंदिर का निर्माण भक्तों के सहयोग से किया जाएगा तथा इसमें स्थानीय शिल्पकारों का विशेष योगदान रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से आर्थिक सहयोग एवं श्रमदान के माध्यम से मंदिर निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रोशन राजभर, नंदलाल राजभर, सुरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बब्लू राजभर, उमेश कुमार, राम तीरथ सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments