Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरभगवान गणेश के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

भगवान गणेश के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

JAUNPUR NEWS जौनपुर (मड़ियाहूं) शनिवार को  ग्राम बदौवाँ स्थित पंचधाम चौरामाता मन्दिर प्रांगण में सखकती भगवान गणेश के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए प्रधान पुजारी अखिलेश मिश्र (रामायण) ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ भूमि पूजन का कार्य किया। पंचधाम चौरा माता मंदिर से क्षेत्र ही नही आस पास के जनपद से भी लोगो की आस्था जुड़ी हुई है।

मंदिर में ग्राम देवी चौरा माता के अलावा भगवान भोले नाथ,राम परिवार,राधा कृष्ण और हनुमान जी बिराजमान है। हर वर्ष यहां चैत्र नवरात्र के नवमी व दशमी के दिन रामायण के पाठ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है,यहाँ भंडारे का प्रसाद पाने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते है। मान्यता है कि  यहां जो श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मन्नत लेकर आते है उसे भगवान भोलेनाथ जरूर पूरा करते है।गणेश जी के मंदिर की भूमि पूजन के मौके पर पंडित भास्कर मिश्र, गिरजाशंकर,कल्लू,चिंतामण, मया,ज्ञान नन्हे,मनोज कुमार,पं.सुभाष, भूपेश, रमेश, जटाशंकर, रामलाल,राजकुमार,देवेंद्र,रमेश मिश्र (एड.)वृजेश मिश्र (पत्रकार) एवं तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments