Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,12 थानों  के थानेदार का कार्य...

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,12 थानों  के थानेदार का कार्य क्षेत्र बदला  

जौनपुर पुलिस के 12 थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर 

  • #सुरेरी की थानेदार प्रियंका सिंह समेत जिले के एक दर्जन थानाध्यक्ष का कार्यक्षेत्र बदला,रोहित मिश्रा बने शाहगंज के नए थानाध्यक्ष 

POLICE TRANSFER LIST JAUNPUR: जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,आधा दर्जन थानों के उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन जिले के एसपी अजय पाल शर्मा ने जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए जौनपुर पुलिस स्थापना समिति के साथ बनी सहमति के बाद बीती रात एक दर्जन निरीक्षक उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया l

जिसमे निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा  प्रभारी निरीक्षक मडियाहू से  प्रभारी निरीक्षक बदलापुर बनाया गया ,थाना प्रभारी सरायख्वाजा अमित सिंह कुमार को सिंगरामऊ थाने का प्रभारी बनाया गया ,शाहगंज थाने की जिम्मेदारी देख रहे मनोज कुमार ठाकुर को पीआरओ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार दिया गया ,केराकत थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह का तबादला पुलिस लाइन हुआ है l

POLICE TRANSFER LIST JAUNPUR
POLICE TRANSFER LIST JAUNPUR:

निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सुरक्षा भेजा गया ,बदलापुर के थानेदार रोहित मिश्रा को शाहगंज थाने का नया थाने दार बनाया गया है ,तो वही पवारा के थाना अध्यक्ष राजनरायण चौरसिया को सरायख्वाजा की जिममेदारी दी गई ,सुरेरी की थाना अध्यक्ष प्रियंका सिंह को पवारा ,मछली शहर के थाना अध्यक्ष संजय सिंह को केराकत ,जफराबाद से सुनील कुमार वर्मा को सुरेरी ,शाहगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकी बीबी गंज के प्रभारी अनिल कुमार का प्रमोशन करते हुए मडियाहू थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया। सिंगरामऊ थाने की जिम्मेदारी देख रहे तरुन श्रीवास्तव का स्थानांतरण पुलिस लाइन किया गया l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments