पूर्व सांसद अर्जुन सिंह यादव की राजबहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर में मनाई गई पूर्णतिथि
हमेशा गरीबों की लङाई लड़ते थे पूर्व सांसद अर्जुन सिंह: प्रोफेसर राकेश
- ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर जगाई शिक्षा की अलख
जौनपुर। जिले के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की 26वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक शिक्षण संस्थानों में मनाई गई । जिसमें उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने कहा वह हमेशा गरीबों के लिए लड़े और जीए। उनका जीवन क्षेत्र के विकास में समर्पित रहा ।
गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्दीकपुर में पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने कहा कि वह ऐसे नेता थे जो हमेशा क्षेत्र की विकास के लिए समर्पित रहे। गरीबों मजलूमों की लड़ाई लड़ते थे और जिले में शिक्षण संस्थानो मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान की स्थापना में अपनी जमीन देकर बड़ी भूमिका निभाई।डॉ राज बहादुर ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सादगी भरा था और बार बार निर्दल चुनाव जीतना ही यह साबित करता था कि वह जनता के नायक थे। एडवोकेट अजय कृष्ण बबलू सारंग ने कहा कि जब भी उनके पास उम्मीद लेकर कोई भी जाता था , उन्हें कभी निराश नहीं होना पड़ा और वह जनता की पुकार पर क्षेत्र में हमेशा बने रहते थे।ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करवाकर शिक्षा की अलख जगाई और बच्चों को बाहर पढने जाने से राहत मिली।
राज बहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर में छात्रों शिक्षकों ने समारोह पूर्वक पूर्णतिथि मनाई। जिसमें प्रबंधक विवेक यादव, प्राचार्य डा ज्योतिष प्रकाश , राजेंद्र पाल, राधेश्याम ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, प्राचार्य डॉ रमाशंकर ,अश्विनी यादव, अंकुर यादव कान्हा , कृष्णेश यादव रिंकू, चंदन सिंह, आशुतोष, अंकित, दिवाकर, टोनी, अशोक मौजूद रहे।