कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी को दी नसीहत बोले BJP भ्रम में न रहे काशी मे लड़ाई इस बार चौचक होने वाली है।
लखनऊ : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का BJP में शामिल होने की खबर झूठी निकली आज दोपहर तक सोशल मीडिया में चल रही अजय राय की खबर पर खुद अजय राय ने विराम लगा दिया वायरल न्यूज़ पर अजय राय को बताया जा रहा था कि कांग्रेस छोड़ ग़ाज़ीपुर से bjp के टिकट पर लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे की तैयारी कर रहे है,
अभी ढाई बजे खबर मिली कि वाराणसी से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास को लेकर अजय राय ने विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलो पर विराम लगाते हुए कहा है कि भाजपा भ्रम में न रहे वाकाशी में इस बार लड़ाई चौकस और चौचक होगी । भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है।