Tuesday, July 29, 2025
Homeन्यूज़शाहगंज प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण

शाहगंज प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण

एक पेड़ माँ के नाम: तीन हज़ार पौध लगा कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

खेतासराय (जौनपुर) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के डोमनपुर गाँव में शुक्रवार की सुबह एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत पर्यावरण संतुलन बनाएं रखने के लिए लगभग 3 हज़ार पौध मनरेगा से छः बीघा में लगवाया गया और इसके रख-रखाव के लिए पूरे मैदान में चारों तरफ से बांध बनाया गया। जिसके चारों तरफ से बांस-बल्ली आदि से सुरक्षित किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला मंत्री अमित श्रीवास्तव व मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का लगाया हुआ पौध आने वाले भविष्य में बहेद उपयोगी साबित होगा।

अपने जीवन में आप सब भी पेड़ लगाएं अपने माँ के नाम पर लगायें ताकि आने वाले समय में पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही साथ उस पेड़ आ संरक्षण का भी ध्यान दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस पर ज्यादातर ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर रविन्द्र सिंह उर्फ राजू दादा, हरिश्याम वर्मा, विजय कश्यप, पंचायत सचिव शिवमूर्ति यादव, ग्राम प्रधान चंद्रावती, अरुण श्यामलाल, रामजीत आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व व खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments