UP by elections जौनपुर: महाराष्ट्र में महायुति की और उत्तर प्रदेश मे हुये उपचुनाव मे एनडीए की बम्पर जीत पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की जनता का आभार जताया और उनके नेतृत्व मे भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी और पटाखा फोड़कर खुशिया मनाई।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने up by elections में 9 में से 7 सीटों पर भाजपा के जीत पर कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है एनडीए की विजय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है, यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है, यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। “बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे-सेफ रहेंगे” का नारा आगे आने वाले चुनाव मे खूब चलेगा और हमे विश्वास है कि जनता इस नारे को बखूबी समझ रही है और इस नारे पर मुहर लगाकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की जनता मे भी खूब साथ दिया है।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने महाराष्ट्र की जीत पर बधाई देते हुये कहा कि जनता ने एक बार फिर ये दर्शा दिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है, उन्होने महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र की जनता और पार्टी और गठबंधन की एकजुटता को दिया है, महाराष्ट्र ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे है उन्होंने जो “एक हैं तो एक सेफ हैं” का नारा दिया था, महाराष्ट्र की जनता ने उसे यथार्थ साकार करते हुए सभी समाज के लोगों ने एकता दिखाते हुए महाराष्ट्र में मतदान किया।
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने पोलराइजेशन का प्रयास किया था, खास तौर से धर्म विशेष के लोगों को गुमराह किया गया था, मगर यह प्रयास सफल नहीं हुआ, महाराष्ट्र में लाडली बहनो, महिलाओं और किसानों ने खूब आशीर्वाद दिया, लोकसभा में जो एक फेक नरैटिव तैयार किया गया था, अराजकता के माध्यम से उसे फैलाया गया था, इनके खिलाफ लड़ने वाली राष्ट्रवादी विचारों वाली ताकतों ने मैदान में उतरकर उस फेक नरैटिव को समाप्त किया।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने इस जीत को एकता की विजय बताया उन्होंने कहा कि एक नाथ शिंदे, अजित दादा पवार, राम दास अठावले सब एक साथ रहे ये एकता की विजय है, महायुति अभेद्य है, मै प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, उनके कारण ही ये जीत मिली है साथ-साथ उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का भी आभार जताया। हमारी पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र की सभी सीटों पर काम किया सिर्फ अपनी सीटों पर ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर भी हमारे नेताओं ने जीतोड़ मेहनत की एक प्रकार से हम सामूहिक रूप से उतरे, एक ऐसी ताकत बने, जिसने दिखा दिया कि महाराष्ट्र मोदी जी के ही साथ है। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र धनंजय सिंह दिव्याशु सिंह सिद्धार्थ राय अवनीश यादव प्रदीप यादव अंशुमान सिंह शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहे।