BLO घर-घर जाकर समय से बांटे मतदाता पर्ची

BLO द्वारा मतदाता पर्ची वितरण की हो रही मानिटरिंग

जौनपुर : BLO घर-घर जाकर समय से बांटे मतदाता पर्ची चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में मतदान वाले दिन मतदाताओं को परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर पर्ची बांट रहे साथ ही मतदान से संबंधित जरूरी निर्देश वाली एक मतदाता गाइड भी दे रहे हैं।

जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के लिए जनपद में निरन्तर स्वीप गतिविधियां हो रही है, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सर्वप्रथम बीएलओ वोटर पर्ची को सभी मतदाताओं को समय से उपलब्ध करा दे। उन्होने लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये है। BLO अपनी जिम्मेदारी का सही से निर्वहन कर रहे हैं की नहीं, वोटर पर्ची ठीक ढ़ंग से बट रही है इसकी मानीटरिंग की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल को दी है।

 कुल 3510 मतदान केंद्रों पर 3510 बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की सूचना एकत्र करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 79 स्पेशल एडुकेटर्स को लगाया है जो कि प्रतिदिन 50-50 बीएलओ से दूरभाष पर बात कर के 17 मई से लगातार सूचना प्राप्त कर रहे हैं।

बीएसए ने कहा कि जनपद में 25 को मई को मतदान हैं। मतदान के लिए मतदाताओं को अपना बूथ ढूंढ़ने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए बीएलओ की टीम घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचा रही है। मतदाताओं को उनके मतदाता क्रमांक की पर्चियां दी जा रही है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई असुविधा न हो। मतदान के समय मतदाता को पर्ची के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कोई एक पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत वोटर पर्ची बाटवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा रजिस्टर बनाया गया है कि किस बीएलओ ने अब तक कितनी वोटर पर्ची बाटी। सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि कल तक सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची बांट दे।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय, रंजीत चौधरी द्वारा स्पेशल एजूकेटर्स से प्रति दिन बीएलओ को दूरभाष करके सूचना एकत्र की जा रही है। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला समन्वयक एमडीएम अरुण कुमार मौर्य, फिजियोथेरेपिस्ट डा पी डी तिवारी, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने अवगत कराया है कि मतदान के दिन जो भी दिव्यांग शिथिल अंग वाले मतदाता मतदान हेतु बूथ पर आयेंगे उनके सहायक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही वे किसी अन्य दिव्यांग मतदाता के सहायक न हो।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments