Home उत्तर प्रदेश जौनपुर मानक के विपरीत स्कूली बच्चो से भरी बोलेरो को किया गया सीज,जिले...

मानक के विपरीत स्कूली बच्चो से भरी बोलेरो को किया गया सीज,जिले भर के स्कूल प्रबंधन की हालत खराब

0

JAUNPUR NEWS : जनपद जौनपुर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ने मानक के विपरीत स्कूली बच्चों को बैठाने वाले बोलोरो को किया सीज, बच्चों को अपने वाहन से बच्चो को पहुचाया गया उनके घर पहुचाया गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर जौनपुर, जी0डी0 शुक्ला यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर में भ्रमण पर निकले हुए थे कि एक बोलेरो जो मात्र 7 सवारी बैठने की अधिकृत है, उसमें स्कूली बच्चों को 25 की संख्या में बैठा कर ले जा रहा था, जो मानक के विपरीत था , उस बोलेरो के बच्चे इतने ज्यादा थे कि अत्यंत गर्मी के कारण मूर्छित होने की स्थिति में थे। जिसे ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा बोलोरो को रुकवा कर बच्चों को उतार करके अपने स्वयं की गाड़ी में व एआरटीओ के गाड़ी से बच्चों को घरों घरों में सुरक्षित पहुंचाया गया तथा गाड़ी को सीज किया गया।

स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को स्कूल से वापस भेजने व स्कूल आते समय वाहनों की ना स्थिति देखी जाती है और ना ही उसकी हालात देखी जाती है जिसके कारण प्राइवेट वाहन चालक जो स्कूल से लिखा पढ़ी में भी संबद्ध नहीं है और ठूस के बच्चों को ले जाते हैं ।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा स्कूल प्रशासन के साथ ही साथ बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि जब भी अपने बच्चों को स्कूल भेजे तो यह जरूर गौर करें कि जो वाहन बच्चों को ले जा रहा है, उसकी स्थिति क्या है साथ ही वह कितने बच्चों को एक साथ ले जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version