Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजौनपुर में सपा विधायक पंकज पटेल ने अपने ही कार्यकर्ताओ की बीच...

जौनपुर में सपा विधायक पंकज पटेल ने अपने ही कार्यकर्ताओ की बीच सड़क पर कर दी पिटाई ,जाने पूरा मामला

जौनपुर लोकसभा 73 से बाहरी प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाह का विरोध करने पर सपा विधायक पंकज पटेल ने कार्यकर्ता को पीटा

मुंगराबादशाहपुर । जौनपुर में सपा कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल सपा में आंतरिक कलह का दे रहा संकेत , स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा 73 के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध प्रदर्शन कर व बाहरी प्रत्याशी को बदलने जाने की मांग कर रहे थे ‌। की मुंगरा बादशाहपुर की विधायक पंकज पटेल को सपा कार्यकर्ताओं का विरोध उन्हें नागवार लगा और विधायक का गुस्सा इतना सर चढ़ गया कि उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया ।लोगों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम कार्यकर्ता पार्टी के लिए जी जान लगाकर मेहनत करते हैं । इस मामले पर विधायक पंकज पटेल से जानकारी लेना जब पत्रकारों ने चाहा तो बार बार फोन करने पर फोन ही नही उठाया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।

और विधायक व सांसद बनते हैं लेकिन हमारे स्वयं के विधायक ने कार्यकर्ताओं को पीट कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है। जिसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व तक की जाएगी। एक कार्यकर्ता ने बताया कि हम लोग बाबू सिंह कुशवाहा का विरोध कर रहे थे ।हम चाहते हैं कि यहां का कोई स्थानी कार्यकर्ता या नेता चुनाव लड़े जिससे हम चुनाव जीता सके ।व राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत कर सके। लेकिन यहां के कुछ जयचंद नेताओं के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष को गुमराह करके यह टिकट दिया गया है ।जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं और आगे करते भी रहेंगे परिणाम चाहे जो भी हो।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments