Monday, December 23, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाशिक्षा वारिधी उपाधि प्राप्त कर बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का...

शिक्षा वारिधी उपाधि प्राप्त कर बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का मान

कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के द्वारा ‘शिक्षा वारिधी’ की उपाधि प्राप्त कर बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का मान

शाहगंज ( जौनपुर ) शाहगंज नगर के बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार पाठक ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है 22 सितंबर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 28 व दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आशुतोष तिवारी (संस्थापक निदेशक इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस मैटेरियल्स आई.ए.ए.एम ,स्वीडन, विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र उपाध्याय (माननीय मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार), विशिष्ट अतिथि श्रीमती रजनी तिवारी (माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे।

बृजेश कुमार पाठक ने श्री डॉक्टर अजय मिश्र के संरक्षण में फणीश्वर नाथ रेणु की कृतियों का मनोविश्लेषणात्मक अध्ययन नामक शीर्षक पर अपना शोध कार्य पूरा किया। शोध कार्य पूर्ण होने के पश्चात आज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माननीय कुलपति एवं श्री राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने सामूहिक रूप से शिक्षा वारिधी’ की उपाधि प्रदान की। बृजेश कुमार पाठक ने उपाधि प्राप्त करने के पश्चात पूरे विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।


बृजेश कुमार पाठक वर्तमान समय में बंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जो प्रिंसिपल के साथ ही उच्च कोटि के रचनाकार और शिक्षाविद भी हैं। साथ ही वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसेशन के जिला अध्यक्ष और आरकेडीएक्स प्रिंसिपल्स नेटवर्किंग कम्युनिटी के जिला अध्यक्ष भी हैं। बृजेश कुमार पाठक को अभी तक कई बार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया। बृजेश कुमार पाठक को लगभग 200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है , यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ गई।


बृजेश कुमार पाठक को सम्मान प्राप्त करने पर करने पर सीबीएसई के सेक्रेटरी श्री अनुराग त्रिपाठी, सीबीएसई डायरेक्टर डाक्टर श्री बिस्वतजीत शाह , नोएडा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर श्री विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉक्टर प्रसंजीत , श्री पीयूष पंडित( फाउंडर एंड सीईओ आई आई यू युनिवर्सिटी) ,श्रद्धास्पद श्री रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, श्रीमती मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), श्री मनोज कुमार सिंह,श्री संतोष कुमार तिवारी (मेंबर ऑफ मैनेजिंग कमिटी, प्रिंसिपल ग्लोरियस एकेडमी डफी लंका बनारसी), डॉ अजय मिश्र, श्रीमती डॉ रुचि शर्मा,श्री डॉक्टर शैलेंद्र नाथ , डॉ श्री मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ,डॉ श्री पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात),श्री डॉक्टर अवनीश अस्थाना, और जिले के तथा प्रदेश स्तर के सभी सम्मानित प्रिंसिपल और शिक्षाविदों आदि ने बृजेश कुमार पाठक इस सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने की बधाई प्रेषित की। श्री पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय मां सरस्वती की कृपा, श्री अनुराग त्रिपाठी जी (सेक्रेटरी सीबीएसई) अपने दादाजी श्री रामायण पाठक, श्री डॉक्टर अजय मिश्र , श्री डॉक्टर ज्ञानचंद चतुर्वेदी छत्रपति चंद्रवंशी तथा अपने परिवार के सभी लोगों, सभी गुरुजनों तथा उन सभी श्रेष्ठ लोगों को दिया जिनसे उन्हें निरंतर एक ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत न होकर उनके विद्यालय और उस विद्यालय में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा पूरे प्रबंध समिति का है, क्योंकि यह सब उनके सहयोग और उन सब से प्राप्त उर्जा का परिणाम है। बृजेश कुमार पाठक की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के समस्त विद्वानों तथा श्रेष्ठ जनों ने अपनी शुभकामनाए तथा मंगलकामनाएं प्रेषित की। और बृजेश कुमार पाठक ने सबके प्रति अपने आभार को प्रदर्शित किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments