Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइमभाई मैं सऊदी में फस गया हूँ,बोल कर 2 लाख 95 हज़ार...

भाई मैं सऊदी में फस गया हूँ,बोल कर 2 लाख 95 हज़ार रुपये की ठगी 

ठगों ने विश्वास बनाकर कर दिया विश्वासघात,लगा दिया 2 लाख 95 हज़ार रुपये का चूना

  • सोशल मीडिया के माध्यम से बनाया अपना निशाना,पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

खेतासराय (जौनपुर) तकनीकी की मदद से ठग आएं दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। जिससे लोग घच्चा खाकर शिकार हो जा रहे है। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदरही गाँव निवासी कयामुद्दीन इन ठगों के जद में आकर शिकार बन गए। पीड़ित भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी कयामुद्दीन पुत्र हाफिज अलाउद्दीन के फेसबुक पर मित्र नदीम नाम से एक मैसेज आया जिसमें एक व्हाट्सएप नम्बर दिया गया था। ठग नम्बर देने के बाद अपना शिकार बनाने के लिए जाल बिछा दिया। पीड़ित को विश्वास में लेने के लिए ठग ने कहा कि मैं आपके खाते में पैसा भेज रहा हूँ, सम्भाल कर रखना और जब मैं सऊदी से आऊंगा तब मुझे देना।

पीड़ित कयामुद्दीन ने उसके झांसे में आते हुए सहमति जताया तो नदीम नाम का ठग ने मनीग्राम से 559544 रुपये का एक डमी मैसेज भेजकर विश्वास जीत लिया। बीते मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नदीम नाम का ठग ने पीड़ित को मैसेज भेजा कि भाई मैं यहाँ (सऊदी) में बुरी तरह से फस गया हूँ, मुझे पैसे की तत्काल जरूरत है, जो मैं पैसा आपके खाते में भेजा हूँ उसे वापिस कर दो।

भुक्तभोगी उक्त ठग के झांसे में आकर ठग द्वारा बताएं गए खाते में 6 बार में 2 लाख 95 हज़ार रुपये भेज दिया। उक्त पैसे भेजना के बाद जब भुक्तभोगी पैसे देने के लिए खाते से पैसा निकालना चाहा तो खाते में किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं आया था। तब प्रार्थी के होश उड़ गयी और ज्ञात हुआ कि ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना दो दिन बाद खेतासराय पुलिस स्टेशन पर देकर न्याय की गुहार लगाई है उधर साइबर सेल में भी मामला दर्ज कराया है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments