खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय कस्बे के दीदारगंज मार्ग पर ऑटो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, लारपुर बक्शू गांव निवासी कोमल राजभर (32 वर्ष), पुत्र फिरंगी राजभर, अपनी भाभी सविता राजभर (33 वर्ष), पत्नी कमलेश राजभर को बाइक पर बैठाकर उनके मायके नौली जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन गली के पास पहुंचते ही एक ऑटो चालक ने अचानक लापरवाही से वाहन मोड़ दिया। तेज़ी से सामने आए ऑटो से टकराने के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
आस-पास के लोगों ने तत्काल घायलों को उठाकर कस्बे के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दी गई है। कोमल ने ऑटो चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।