जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज समाजशास्त्र के शिक्षक संजय श्रीवास्तव का लम्बी बीमारी के चलते आज सुबह उनके नईगंज स्थित आवास पर निधन हो गया। उनकी मौत की खबर मिलते ही शिक्षा जगत समेत जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर किया गया।उनका अंतिम संस्कार उनके ज्येष्ठ पुत्र समीर श्रीवास्तव ने किया।
नगर के नईगंज मोहल्ले के निवासी जय नारायण श्रीवास्तव के बड़े बड़े संजय श्रीवास्तव(53) वर्ष बीआरपी इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रवक्ता थे वे पिछले करीब तीन वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उनका इलाज पीजीआई लखनऊ चल रहा था ।
आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई परिवार वाले उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अजय वर्मा संतोष श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव रविंद्र श्रीवास्तव ऋषि श्रीवास्तव विमल श्रीवास्तव अखिलेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र श्री , दीपक श्रीवास्तव पत्रकार मनोज मिश्रा अनिल श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव कॉलेज के प्रबंध हरिश्चंद्र श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव , राजन श्रीवास्तव आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोगो ने रामघाट पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किए।