Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरक्षेत्र पंचायत शाहगंज की बैठक में चार करोड़ का बजट पास

क्षेत्र पंचायत शाहगंज की बैठक में चार करोड़ का बजट पास

क्षेत्र पंचायत शाहगंज की बैठक में चार करोड़ के बजट पर लगी मुहर

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र पंचायत शाहगंज के सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में चार करोड़ का बजट पास हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित सभागार में बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने विकास कार्यों को कराए जाने पर जोर दिया। बैठक में पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई। नए प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल किया गया। स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, बाल विकास पुष्टाहार, पेयजल, पशुपालन एवं पशु टीकाकरण, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, सभी पेंशन समेत 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई।

समाज कल्याण अधिकारी आकाश यादव ने पेंशन के बारे में जानकारी दी। वर्ष 2024-25 के सभी विकास कार्यों की कार्य योजना पर विचार कर अनुमोदन किया गया। बीएमसी अवधेश तिवारी ने स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं के बारे में बताया‌। बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी विकास योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी। प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने सभी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने और विकास कार्यों को कराए जाने का भरोसा दिलाया। संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने किया। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सूर्य प्रकाश यादव, बीईओ बसंत शुक्ला, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, एडीओ पंचायत उमेश द्विवेदी, रिंकू सिंह, कृपाशंकर राजभर, कमलाकांत मौर्य, विजय  यादव, पशु चिकित्साधिकारी डा.भारशिव चंद्रभान, अल्ताफ अहमद, सचिव शिवमूर्ति यादव, संजय यादव विजय कश्यफ, बाबा सिंह, रहमान उर्फ मन्नू, राजेश सिंह, विनय सिंह, संदीप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : डीएम साहब मुझे 500 रुपये ही घूस के नायब तहसीलदार देते है,मेरा पैसा बढ़ाया जाए

यह भी पढ़े : मंगेश यादव के जौनपुर घर पंहुचा सपा का प्रतिनिधि मंडल,हत्या की कही बात  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments