Friday, July 25, 2025
Homeक्राइमफेसबुक OLX पर ऑनलाइन ट्रैक्टर और भैस बेचने वाले 7 ठग गिरफ्तार

फेसबुक OLX पर ऑनलाइन ट्रैक्टर और भैस बेचने वाले 7 ठग गिरफ्तार

7 fraudsters arrested for selling tractors and buffaloes online on Facebook OLX.jaunpur crime

JAUNPUR CRIME जौनपुर। OLX पर ऑनलाइन ट्रैक्टर, भैस बेचने का विज्ञापन ,देकर लोगो से पैसों की धोखाधड़ी करने वाले बीटेक की पढ़ाई कर गैंगेस्टर बना 10 हजार का इनामी समेत 7 अभियुक्त गिरफ्तार। थाना सरायख्वाजा सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने विज्ञापन देखकर धोखाधड़ी करने वाले गैंगेस्टर एक्ट का वांछित व 10,000 रुपये का इनामिया समेत 07 अभियुक्त गिरफ्तार किया है ,कब्जे से 4200/- रुपये नगद, 01 मोबाइल (REALME नर्जो) 01 अपाचे मोटर साईकिल (UP62BH0152)। बरामद।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

सचिन कुमार मिश्र पुत्र मुनेश्वर निवासी ग्राम चरवा चायल थाना चरवा जनपद कौशाम्बी द्वारा थाने पर लिखित तहरीर* दिया कि बताया कि मैने फेसबुक पर ट्रैक्टर खऱीदने का विज्ञापन देखकर विज्ञापन देने वाले व्यक्ति के बताये हुए पते पर 21/06/2025 को आदमपुर पुलिया के पास बगल में पहुंचा जहां पर कुल 07-08 लोग मिले ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर 50-50 हजार कुल 01 लाख रुपये आनलाईन ले लिया और कहा कि आपको ट्रैक्टर लाकर दिखा रहे है और लेने गये फिर आये नही, इन लोगो ने मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरा 01 लाख रुपया हड़प लिया। उक्त के क्रम में थाना


2.दिनांक-19.07.2025 को विनोद कुमार पाण्डेय पुत्र रामकृष्ण पाण्डेय निवासी ग्राम कैथवल थाना खीरी जनपद प्रयागराज द्वारा तहरीर देकर बताया कि मैने आनलाईन भैस बेचने का विज्ञापन देखा था और विज्ञापन में दिये गये मोबाइल नम्बर से वार्ता कर दिनांक-18.07.2025 को ग्राम छुंछा सिवान थाना सरायख्वाजा में पहुंचा था जहाँ पर 02 लोग मिले थे उन्होने भैंस दिखाने से पहले मुझसे 02 लाख रुपये मांगा और कहा की चलो भैस दिखाये उसके बाद वे लोगो मुझे कुछ दूर ले गये जहां पर 05 व्यक्ति और मिले उन्होने कहा 01 लाख और रुपये दो मैने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तो उन्होने कहा क्यूआर कोड के माध्यम से परिवार व रिस्तेदारो से पैसा मंगवाओं मै पैसा नही मंगा पाया तो सभी 07 व्यक्तियों नें मुझे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और धमकी देने लगे और मुझे छुंछा सिवान में रोकर कह रहे थे कि 01 लाख रुपया क्यूआर कोड के माध्यम से जल्दी मंगवाओ मेरे और मेरे परिवार के पास पैसे न होने के कारण मै 01 लाख रुपये क्यूआर कोड के माध्यम से नही दे पाया तो उन्हो ने मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारे पीटे और कहे की घर जाओ और पैसा भेजवा देना। उक्त घटना के क्रम में मु0अ0सं0-430/25 धारा 61(2),127(2),191(2),115(2), 352.351(2),308(5), 316(2),318(4)बीएनएस थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर में पंजीकृत विवेचना प्रचलित थी।


गिरफ्तारी का विवरणः-

थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 430/2025 धारा 61(2),191(2),115(2),352,351(2),308(5),316(2),318(4) BNS तथा मु.अ.स. 380/25 धारा 318(4),316(2), बीएनएस थाना सरायख्वाजा जनपद जौनुपर से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना सरायख्वाजा की पुलिस टीम आज दिनांक-23.07.2025 को अपराधियों की तलाश में मामूर थे कि मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि कुत्त्तूपुर चौराहे मंदिर में मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण बैठे हुए है उक्त सुचना पर विश्वाश कर सरायख्वाजा पुलिस टीम मय मुखबीर खास के सिद्दीकपुर तिराहे पर प्रस्थान किये। सरायाख्वाजा पुलिस टीम वाले छिपते छिपाते मन्दिर के चारो तरफ फैल गये तथा घेराबन्दी कर मौके पर पांच लोगो को पकङ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा समय करीब 02.10 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया,

करीब 10 मिनट बाद एक सफेद आपाचे जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे आकर रुके । सङक से उतर कर मन्दिर मे घुस गए कि हम सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेर घार कर पकङ लिए गए । पकङे गये व्यकित से उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम पता क्रमशः धनन्जय यादव पुत्र स्व0 संग्राम यादव व राहुलयादव पुत्र रामबली यादव बता गया, जमा तलाशी लेने पर 4200/- रुपये नगद, 01 मोबाइल(REALME नर्जो), 01 अपाचे मोटर साईकिल (UP62BH0152) बरामद की गयी, राहुल यादव की तलाशी से एक मोबइल व 1000 रुपया बरामद हुए । बरामद शुदा मोबाइल का नम्बर पुछने पर बताया कि यह मोबाइल मै व धनन्जय ने दिनांक-30.06.25 को शाम करीब 07.30 बजे राम जानकारी मन्दिर करियाव थाना मीरगंज जौनपुर मे एक व्यक्ति से झपट्टा मार कर ले लिए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments