Tuesday, October 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,गुरैनी सड़क हादसे में बस चालक गिरफ्तार

JAUNPUR NEWS,गुरैनी सड़क हादसे में बस चालक गिरफ्तार

Roadways bus driver arrested in Gurani road accident jaunpur news

जौनपुर: खेतासराय पुलिस ने ट्रक से हुई सड़क दुर्घटना के मामले में रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

पुलिस के अनुसार,12 अगस्त की रात भुडकुडहा मोड़, गुरैनी के पास रोडवेज बस (संख्या UP 65 LT 8691) और ट्रक (संख्या UP 45 AT 1268) के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस मामले में थाना खेतासराय में तहरीर के आधार पर पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान बस चालक की पहचान रमाकांत पुत्र कन्हैयालाल (32 वर्ष) निवासी पुराघन्नी,थाना फूलपुर,जिला आजमगढ़, के रूप में हुई। गुरुवार को पुलिस ने उसे मुखबीर की सूचना पर गुरुवार की दोपहर अम्बारी जिला आज़मगढ़ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते चालान भेज दिया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक विद्यासागर सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार यादव शामिल रहे।

बस ट्रक एक्सीडेंट में  मृतक के ससुर की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा 

गुरैनी बाजार में मंगलवार की देर रात बनारस डिपो की बस संख्या UP 65 LT 8691 वाराणसी से शाहगंज के लिए लगभग 30 यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी गुरैनी पेट्रोल पम्प के समीप सामने से आ रहे ट्रक में दूसरी साइड जाकर बस ने टक्कर मार दिया। जिसमें परिचालक समेत 6 यात्रियों की मौत हो गयी और 18 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। पूनम विश्वकर्मा पत्नी बृजेश विश्वकर्मा (26), प्रियल (2) वर्ष पुत्री बृजेश विश्वकर्मा निवासीगण निजामपुर, थाना शाहगंज, गेना देवी (56) पत्नी इंदल निवासी गोधना थाना पवई,आजमगढ़, देवीप्रसाद (35) पुत्र हरिहर निवासी पटैला थाना खुटहन, रतनलाल (54) पुत्र रामहरख निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं रोडवेज बस का परिचालक राजेन्द्र प्रसाद निवासी जमैथा थाना जफराबाद निवासी गम्भीर रूप से घायल को ट्रामा सेन्टर भेज दिया गया। जहां पर उसका इलाज के दौरान मौत हो गयी। बस में सवार यात्री खेतासराय निवासी शनि साहू ने बताया कि पूर्वांचल तक बस सही से स्लो चल रही थी। उसके बाद गति अचानक तेज हो गयी यात्रियों ने तेज़ गति का विरोध किया तो चालक ने कहा हमे शाहगंज जल्दी पहुंचना है सुबह वापस बनारस है बस को टारगेट पूरा करना होता है। तेज़ गति के कारण गुरैनी में असन्तुलित होकर ट्रक में टक्कर मार दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय  के मुताविक  लपरी कोइरीडीहा के बीच बस के धक्के से कोई  मोटरसाइकिल सवार असंतुलित हो गया। जिसके कारण चालक तेज़ रफ़्तार से बस लेकर भाग रहा था और कान में फोन लगा कर बात कर रहा था जिसके चलते यह दुर्घटना हो गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments