मृतक आत्माओं को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ उठी एकजुट आवाज़
- जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले निकला कैंडल मार्च
खेतासराय (जौनपुर) 24 अप्रैल 2025:- पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में पाक परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष श्रद्धालुओं के नरसंहार से देशभर में आक्रोश की लहर है। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में तथा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से गुरुवार को शाम खेतासराय नगर में एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
यह मार्च जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले शाम करीब 6 बजे गोलाबाजार मोड़ के पास समिति के कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों भारी संख्या में एकत्र हो गए। जहाँ से कैंडल मार्च आरम्भ होकर संकट मोचन मंदिर, मुख्य मार्ग, चौराहा, खुटहन रोड, पुरानी बाजार रोड होते हुए पुनः उक्त स्थल पर आकर समाप्त हुआ।
मार्च के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, आतंकवाद मुर्दाबाद, निर्दोषों के हत्यारों को फाँसी दो जैसे गगनभेदी नारे लगाकर उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के प्रति अपना रोष प्रकट किया।
इस दौरान मनीष (धर्मरक्षक) ने केंद्र सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की माँग की। साथ ही, देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा यह मात्र श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि यह संदेश है कि भारतवासी अब आतंक के विरुद्ध एक स्वर में खड़े है। निर्दोषों की हत्या का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
कैंडल मार्च में उपेंद्र नाथ मिश्रा (मण्डल अध्यक्ष खेतासराय), डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, संजय विश्वकर्मा (उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष), धर्मचंद्र गुप्ता, जगदंबा प्रसाद पांडे, डॉ. गजेंद्र पांडे, कपूरचंद जायसवाल, कृष्ण मुरारी मौर्य, अवधेश पांडे, विजय बरनवाल, रॉबिंस गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, राहुल बरनवाल, शुभम जायसवाल, प्रदीप सोनी, सोनू बिंद सहित अनेक समाजसेवी, युवा कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।