Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशगैर सरकारी संगठनों के साथ कार्य क्षमता बृद्घि किया गया बैठक

गैर सरकारी संगठनों के साथ कार्य क्षमता बृद्घि किया गया बैठक

भदोही! ज्ञानपुर में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और न्याय नेटवर्क की तरफ से गैर सरकारी संगठनो का किया गया एक बैठक चित्रंगन मैरेज लान में किया गया जिसमे दिल्ली हाई कोर्ट के हेमराज जी ने बताए की मानव तस्करी के रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा बच्चे और महिलाएं इसके ज्यादा शिकार होते हैं इसके खिलाफ कार्रवाई तेजी से लाने की जरूरत है और इस बात को सभी गैर सरकारी संगठनों ने अपनी सहमति जाहिर की इस बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि जब भी कोई बंधुआ मजदूरी से अगर मुक्त होता है तो उसको सरकार द्वारा तात्कालिक राशि के रूप में₹30000 दिया जाता है l

इसके लिए सरकार के पास कोस भी रहता है और बिहार से आए हुए संभव कुमार गुप्ता जी ने बताया कि जब किसी को कहीं से रेस्क्यू किया जाता है तो सरकार द्वारा उसे केश के लिए कोई देखने वाला नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनको एक वकील पैरवी करने पर मिल जाता है जो कि पीड़ित परिवार का मदद करते हैं। और यूनिसेफ के मंडलीय तकनीकी सलाहकार नीरज शर्मा जी बताएं कि जब कोई भी तस्करी की जाती है तो उसको गलत जगह इस्तेमाल किया जाता है और उसे बहुत अधिक शोषण भी किया जाता है ।इस मौके पर डॉक्टर भानुजा शरण लाल, उमाशंकर, राजीव कुमार, बृजेश जी और मनोज कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments