खुटहन (जौनपुर). थाना क्षेत्र के एक गांव में नाटकीय ढंग से गायब हुई युवती घटना के तीसरे दिन अकेले ही वापस घर लौट आने के मामले में पुलिस ने युवती की माता की नामजद तहरीर पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। मामले में बीस दिनों से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसके गांव में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी विशाल बिंद की रिस्तेदारी है। वह अक्सर यहां आता जाता था। आरोप है कि 25 मई वह उसे बहला फुसलाकर कर लुधियाना शहर ले गया। जहां उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा था। मौका लगते ही वह उनके चंगुल से छूट घर लौट आई। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।